देवास जिले के जिले के बरोठा क्षेत्र के पटाड़ा गांव का मामला
देवास।
जिले के बरोठा क्षेत्र के पटाड़ा गांव में रहने वाले किसान की तीन भूमियों के सीमांकन के बदले 2.10 लाख रुपये की मांग करने वाले पटवारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने शुक्रवार को इंदौर-देवास के बीच इंदौर जिले में मांगलिया में 50000 रुपये नकद व 1 लाख का चेक लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन सुनील तालान ने बताया आरोपित पटवारी मनोहर बिलावलिया निवासी इंदौर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वह देवास जिले के बरोठा क्षेत्र में पदस्थ है। उसके पास से 50000 नकद और 1 लाख रुपये का चेक जब्त किया गया है।
किसान घनश्याम चौधरी ने शिकायत की थी कि तीन जमीनों के सीमांकन के बदले पटवारी द्वारा उससे 2.10 लाख रुपये मांगे गए हैं। 1.90 लाख रुपये में बात हुई है और अंत में किसान ने कहा वह सिर्फ डेढ़ लाख रुपये ही दे पाएगा।
इसके बाद पटवारी ने कहा कि वह इंदौर से देवास आता है, रास्ते में मांगलिया में मिल जाना वहीं पर रुपये ले लेंगे और तुम्हारा काम हो जाएगा। शुक्रवार को जैसे ही पटवारी ने किसान से रुपये से भरी थैली और चेक लिया वैसे ही टीम ने आरोपित पटवारी को दबोच लिया। आगे की कार्रवाई के लिए पटवारी को लेकर लोकायुक्त की टीम शिप्रा थाने पहुंची है।