Wednesday, January 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दादी मंदिर लक्षनपुर में ऐरन अग्रवाल परिवार चांपा द्वारा परोजन उत्सव एवं महामंगलपाठ का हुआ आयोजन

चांपा//
जय दादी की झुंझुनू वाली राणी सती दादी जी एवं हमारी कुल की देवी भीमेश्वरी बेरी वाली के आशीर्वाद व पितरों के पुण्य प्रताप से हमारे घर परिवार में खुशियों का खजाना एक साथ दादी पाठ एवं परोजन बच्चों के नाक कान छेदने का कार्यक्रम दादी मंदिर में संपन्न हुआl

Aaran Agrawal family Champa organized Parojan Utsav and Mahamangalpath at Dadi Mandir Lakhanpur
Aaran Agrawal family Champa organized Parojan Utsav and Mahamangalpath at Dadi Mandir Lakhanpur

रोशन लाल अग्रवाल जगदीश प्रसाद राजकुमार पवन विजय संजय अजय पंकज दीपक सत्यम शिवम हिमांशु प्रियांशु गायत्री देवी कमला देवी राजरानी पुष्पा रेनू रेखा बबीता कविता मधु एकता खुशबू एवं समस्त बरपाली चौक ऐरन परिवार द्वारा दादी कृपा ऐसी हुई शानदार भव्य मंगलपाठ ने महामंगलपाठ का रूप ले लिया जय हो दादी दरबार जय दादी की मास पूर्णिमांत मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी दिनांक 06 दिसंबर 2024 को चांपा लक्षनपुर स्थित श्री नारायणी सती दादी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ ऐरन परिवार द्वारा दादी जी का मंगलपाठ हुआ परोजन समारोह के शुभ अवसर पर पाठ वाचक अभिषेक अग्रवाल खरसिया ने अपनी सामधुर वाणी से दादी भजन करके भक्तों को भाव – विभोर कर दिया भीमेश्वरी बेरी वाली का आशीर्वाद तथा पितरों के पूर्णिय से रीति-रिवाजों से स्थल पर नाक तथा रक्षा आभूषण हेतु कर्ण वेध संस्कार राजस्थान के झुंझुनू वाली रानी सती दादी जी एवं ऐरन परिवार बरपाली चौक चांपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल की देवी मां भीमेश्वरी बेरी वाली का आशीर्वाद व पितरों के पुण्य प्रताप से सबसे पहले महिलाओं ने ऐरन परिवार संग दादी जी का पाठ किया उसके बाद परोजन बच्चों के नाक कान छेदने का कार्यक्रम संपन्न हुआ धार्मिक आस्था रखने वाले रोशन लाल अग्रवाल एवं जगदीश प्रसाद ने बताया की हम सदियों से अपने रीति-रिवाजों को मानते आ रहें हैं इन रीति- रिवाज में संस्कारों की अहम भूमिका है जिस बालक का मुंडन हो जाता है उसका कान नाक छेदना भी एक संस्कार है शारीरिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बालिका के दोनों कान छेदे जाते हैं छेदने के बाद सोने या फिर अन्य धातु के कुंडल पहनायें जाते हैं कान की नस का अंडकोष की नस के साथ सीधा संबंध है इससे पुरुष की नपुंसक्ता तथा महिलाओं की बंधत्य भी दूर हो जाता है ऐरन परिवार के दूर दराज से निमंत्रण पर पहुंचे आगतुक अतिथियों ने रानी सती दादी जी का दर्शन पूजन कर दादी रसोई ग्रहण किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा महा आरती कर दादी रसोई का प्रसाद प्राप्त कियाl


अभिषेक भोग और महामंगलपाठ में भाग लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह और उमंग दादी कृपा से ऐरण परिवार के विशेष आग्रह पर मंगलमय कार्यक्रम अनन्य श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक भोग महामंगलपाठ उत्सव में भाग लिया इस दौरान नारायणी राणी सती दादी मंदिर में विद्युत झालरों एवं फूलों से सुसज्जित किया ऐरन परिवार ने अगतुक अतिथियों का दिल खोलकर स्वागत किया जय दादी की जय दादी की दादी दरबार फिर एक बारl

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles