Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

लिफ्ट में फंसने से मासूम की दर्दनाक मौत

सूरत । गुजरात के सूरत में 12 साल के बच्चे का सिर लिफ्ट में फंस जाने की वजह से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। वहीं, बच्चे की मौत से परिवार में गम का माहौल है।  

जानकारी के मुताबिक, उड़ीसा के गंजाम जिले का रहने वाला रामचंद्र साहू सूरत के लूम्स फैक्ट्री में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उनका 12 साल का बेटा राकेश उड़ीसा में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। एक महीने पहले उसके स्कूल में वेकेशन होने की वजह से छुट्टी मनाने के लिए सूरत अपने पिता के पास गया था।

दो दिन पहले राकेश सूरत के भटार इलाके में स्थित अमरदीप अपार्टमेंट में रहने वाले अपने रिश्तेदार सुरेश साहू के घर गया था। इस दौरान शाम के समय राकेश अमरदीप अपार्टमेंट के लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से सातवीं मंजिल पर जा रहा था। तभी राकेश का सिर लिफ्ट में फंस गया और घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Popular Articles