Monday, April 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बाइक और कार की भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

कार के उड़े परखच्चे

राजिम।
राजिम गरियाबंद 130 सी में ग्राम सुरसाबाँधा के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार से तीन बाइक सवार टकरा गए। वहीं हादसा इतना भीषण था कि, बाइक सवार युवक सड़क के दोनों और घायल अवस्था में थे। इस हादसे में जेंजरा गांव के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल है, जिनमें से दो युवकों को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है, तीसरे युवक को भी उच्च इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं इस हादसे के बाद राजिम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवकों की स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गए है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तो वहीं दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

Popular Articles