Big breaking: District Education Officer suspended https://khaskhabar.news

जिले में जीरो प्रतिशत शॉर्टेज से धान का उठाव हुआ पूर्ण

कोरबा छत्तीसगढ़

धान उठाव में जिला राज्य में तीसरे स्थान पर

कोरबा 22 मार्च, कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित किए गए संपूर्ण धान का उठाव शून्य (0) प्रतिशत शॉर्टेज के साथ पूर्ण कर लिया गया है। जिला विपणन अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा जिला राज्य में खरीदी किए गए धान का निराकरण करने वाला तीसरा जिला है। धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रयासों से जिला लगातार ग्यारह वर्षाे से 0 प्रतिशत शॉर्टेज पर धान उठाव करने में सफल रहा है।
गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कोरबा जिले के 41 सहकारी समितियों के 65 केन्द्रों के माध्यम से धान का उपार्जन किया गया। जिले के 43,412 किसानों द्वारा कुल 2,86,733.16 मिट्रिक टन धान का विक्रय किया गया। 3 माह तक चलने वाले धान तिहार को किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 4 दिवस के लिए बढ़ाया गया। इस दौरान धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी रहा तथा किसानों से व्यवस्थित रूप से खरीदी की गई है।