

खेलें, सीखें, आगे बढ़ें और खेल के साथ ज्ञान को भी छूएं – शिक्षाविद डॉ. संजय गुप्ता
कैंप में विभिन्न कलाओं में खुद को पारंगत करने में जुटे विद्यार्थी
आई.पी.एस. दीपका में ’समर कैम्प’ का रंगारंग शुभारंभ
खेल, कला और अनुशासन – समर कैंप में हो हर क्षण का मूल्यांकन साथ ही बच्चों को सीखने का अवसर भी मिलता है-डॉ संजय गुप्ता
दीपका- कोरबा //
स्कूल की छुट्टियों के बाद जहाँ एक ओर बच्चे अपने-आप को पढ़ाई के तनाव से हल्का महसूस करते हैं वहीं दूसरी ओर यदि गरमी की छुट्टियों में कुछ सीखने का अवसर मिले तो बात ही कुछ अलग व रोचक हो जाती है।जिससे जहाँ एक ओर बच्चों के समय का सदुपयोग भी हो जाता है और बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी परवाज मिलता है।बच्चे का दिमाग सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रहता है और वे सीखी हुई कला को लंबी अवधि तक याद रखकर उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते हैं।
बरसात से ठंड तक जहाँ सभी स्कूलों में अध्यापन का कार्य बच्चे पूरी निष्ठा के साथ करते हैं इस बीच उन्हें विविध अवसर भी प्राप्त होते हैं जहाँ पढ़ाई के अलावा दो अपनी प्रतिभा को प्रदर्षन करते हैं। परंतु यह सत्य है पढ़ाई के दबाव के साथ बहुआयामी प्रतिभा का विकास समुचित रूप से नहीं हो पाता हैं इस हेतु बच्चों को विशेष ध्यानाकर्शक एवं मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त समय की आवश्यकता होती है, जो समय उनके पास केवल ग्रीष्मावकाश में ही होता है।
विद्यालयीन ग्रीष्मावकाश ही एक ऐसा समय होता है जब बच्चों के ऊपर पढ़ाई का दबाव नगणय होता है, ऐसे में यदि उन्हें अपनी प्रतिभा एवं कला को निखारने विशेष प्रोत्साहन एवं स्थान मिले तो बच्चा जीवन के हर क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ठ बन सकता है।
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए दीपका के बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंडस पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप का शुभारंभ प्राचार्य महोदय के करकमलों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात स्कूल परिसर में समर कैंप के विविध कलाओं का अलग-अलग स्तर पर आयोजन किया गया। विभिन्न समूहों में समर कैंप के अलग-अलग विधा जैसे-सेल्फ डिफेंस, डांस, म्यूजिक, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, स्पोर्टस एण्ड फन, स्पोकेन इंग्लिश, पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट, पॉटरी, वेब डिजाइनिंग एवं ग्राफिक्स डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, स्विमिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि लगातार 15 मई तक जारी रहेगा। समर कैंप के प्रथम दिन ही प्रशिक्षार्थियों की भारी तादाद से उनका उत्साह इस बात का गवाह है कि वे कितने उत्साहित है। समर कैंप में आईपीएस-दीपका सहित आस-पास के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं जिनमें सेंटथामस, डीएव्ही, सर्वमंगला विद्यालय, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल इत्यादि प्रमुख रुप से शामिल हैं।
योग प्रशिक्षक श्री लीलाराम यादव एवं डॉक्टर योगेश शुक्ला ने अनोखे योग क्रियाओं से सबको चकित कर दिया। उन्होंने कहा कि नियमित एवं सही योग क्रियाओं से हमारा मन व बुद्धि शांत व एकाग्र होता है और जीवन में हम कभी भी दिशाहीन नहीं होते। हम अपने लक्ष्य की ओर सतत अग्रसर रहते हैं।
फिटनेस ट्रेनर ने विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से फिट रहने का प्रशिक्षण दिया।बच्चों ने आर्ट एवं क्राफ्ट में भी कई प्रकार के आकर्षक कलाकृतियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट एवं कराटे कें प्रशिक्षण में भी बच्चों का उत्साह देखते बनता था। स्पोर्टस में बच्चों ने क्रिकेट एवं फुटबाल में जमकर पसीना बहाया। डांस में बच्चे थिरकते नजर आए एवं म्यूजिक में भी गिटार, पियानो ड्रमय हारमोनियम, तबला आदि का प्रशिक्षण उपस्थित प्रशिक्षार्थियों ने लिया।
प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के समय का सदुपयोग होता है साथ ही बच्चों को सीखने का अवसर भी मिलता है। बच्चों का ध्यान इधर-उधर न भटक कर हमेशा कुछ नया सीखने को आतुर रहता है और समर कैंप से हम बच्चों के समय का सही उपयोग कर उन्हें विभिन्न प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण देकर सही और सकारात्मक पहल करतें हैं और मुझे यह कहते हुए अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि इस दिशा में हमारे दीपका क्षेत्र के नवोदित एवं प्रतिष्ठित स्कूल आईपीएस-दीपका का प्रयास सराहनीय व प्रसंशनीय है।
हमारा एकमात्र उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना व सामने लाना है एवं उनके समय का सदुपयोग कर उनमें जीवन कौशल का विकास करना है।हमारा उद्देश्य बच्चों का ध्यान एकाग्र कर उन्हें उनकी खुद की काबिलियत से रुबरु कराना है। अधिकांश बच्चों को अपनी काबिलियत का अंदाजा नहीं होता क्योंकि उन्हें सही अवसर नहीं मिलता। हम लगातार यही कोशिश करते हैं कि बच्चा स्वयं की काबिलियत को पहचानकर उस दिशा में आगे बढ़े और सफल हो इसीलिए समर कैंप में हमने अलग-अलग समूह व स्तर को ध्यान में रखते हुए खेलों एवं अन्य प्रशिक्षणों को विभाजित किया है ताकि सबको अपनी रुचि के अनुसार बराबर मौका मिले।