एनएचएम अंतर्गत 28,29 व 30 अगस्त को विभिन्न पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन

0
60
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/
Big Breaking: 2 female doctors will be sacked


23 और 24 अगस्त को सम्पन्न परीक्षा के परिणाम वेबसाइट में अपलोड

कोरबा 26 अगस्त I राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 28, 29 और 30 अगस्त को दो पालियों में प्रोग्राम एसोसिएट, एएमओ, फिजियोथेरेपिस्ट,फार्मासिस्ट, लैब सुपरवाइजर, लेबोरटरी टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, ऑप्थेलमिक सहायक, लैब अटेंडेंट, सिक्युरिटी पर्सनल के विभिन्न पदों पर की जा रही संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा दोपहर 12.30 से 1.15 बजे और अपराह्न 3 बजे से 3.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
सभी परीक्षा शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में आयोजित होगी। एनएचएम अंतर्गत 23 और 24 अगस्त को आयोजित परीक्षा के परिणाम वेबसाइट korba.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।