Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सूरजपुर ऑडिटोरियम में ’’विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना’’ की प्रदर्शनी का आयोजन

सूरजपुर । जनसंपर्क विभाग की ओर से ‘विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना थीम पर सूरजपुर ऑडिटोरियम (तिलसिवां) में फोटो प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूलन सिंह मराबी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों व योगदान की झलक दिखाई दी।

फोटो प्रदर्शनी में आये नगरवासियों को नरेंद्र मोदी के बचपन, पाठशाला, माँ से मिले संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारियों को जानने का मौका मिला।

प्रदर्शनी स्थल में भीमसेन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश महलवाला, अजय अग्रवाल, गीता जायसवाल व कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने अनुभव साझा किये।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles