रायपुर । सहकारिता विभाग ने रायपुर सहकारी बैंक की सीईओ अपेक्षा व्यास को हटाने और उनके खिलाफ जांच के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने बैंक के प्रबंध संचालक को आदेश जारी कर शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। यह कार्रवाई विधायक मोतीलाल साहू की शिकायत के आधार पर की गई है।
आदेश में कहा गया है कि अपेक्षा व्यास के खिलाफ गंभीर प्रकृति की विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों की गहन जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि अपेक्षा व्यास पहले दुर्ग सहकारी बैंक में लंबे समय तक सीईओ रही हैं। उनके दुर्ग में कार्यकाल के दौरान भी कई अनियमितताओं और गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थीं, जिनके कारण उन पर यह कार्रवाई की जा रही है। जांच के परिणाम आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।