संगठन के गाइडलाइन से बाहर कार्य करने वालों पर होगी कारर्वाई
सक्ती//
भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई सक्ती के अध्यक्ष पद के लिए जिस तरह से घमासान चल रहा था।उस पर संगठन के शीर्षस्थ पदाधिकारीयों ने विराम लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल को नवीन सक्ती जिले का द्वितीय भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। जहां एक ओर टिकेश्वर गबेल के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर सक्ती जिला अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर जैजैपुर एवं सक्ती सहित चारों ब्लॉक के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्याप्त किया है । वही सक्ती के हृदय स्थल अग्रसेन चौक में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल को भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने बधाई देकर भाजपा एवं क्षेत्र के हित में बेहतर कार्य करने शुभकामनाएं दी है। टिकेश्वर गबेल के अध्यक्ष बनते ही जहां सक्ती जिला मुख्यालय में आतिशबाजी ढोल नगाड़े से माहौल में गर्मी देखी गई। वही टिकेश्वर गबेल सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से शुभकामना प्राप्त करते हुए सभी को साथ लेकर चलने की बातें कही। वहीं उन्हें बधाई देने का सिलसिला देर तक चलता रहा।
नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष बोले
सक्ती भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान सभी निर्णय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से राय लेकर करूंगा । कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी । वहीं उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए यह भी कहा कि पार्टी संगठन गाइडलाइन से बाहर रहकर कार्य करने वालों पर कार्यवाई भी देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने अपनी जिम्मेदारी विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में निभाई है । आने वाले नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐसे ही उत्साह एवं ऊर्जा बनाकर रखने तथा पार्टी प्रत्याशियों को अधिक से अधिक जीत दिलाने के लिए कार्य करना होगा । उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के वरिष्ठ जनों ने मेरे ऊपर जो विश्वास दिलाया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। टिकेश्वर गबेल ने आगे कहा कि संगठन को और अधिक कैसे मजबूत किया जाए इस पर कार्य करना होगा। वही आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास मेरे द्वारा किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का जिले में क्रियान्वयन बेहतरी से करने के लिए प्रशासन से तालमेल कर प्रयास किया जाएगा।