Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ओपी चौधरी ने किया जांजगीर-चांपा कलेक्टोरेट में संवाद कॉल सेंटर शुभारंभ

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले में आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने संवाद कॉल सेंटर का शुभारंभ किया। कलेक्टर आकाश छिकारा के अभिनव पहल पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याएं सुनने और इसे दर्ज करने के लिए कलेक्टोरेट में संवाद कॉल सेंटर शुरू किया गया है। कामकाज के सिलसिले में सरकारी दफ्तर में आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

नागरिकों के शिकायत निवारण के लिए पूर्व में शुरू किए गए वॉट्सऐप चैट बॉट संवाद को विस्तार करते हुए एक कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। इस नंबर 7970001634 पर जो नागरिक वॉट्सऐप प्रयोग नहीं करते हैं या पुरानी फ़ीचर फ़ोन प्रयोग करते हैं, वे सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच कार्यालयीन समय में इस नंबर पर अपनी शिकायत या सुझाव या माँग को नोट करा सकते हैं। इस संवाद कॉल सेंटर का उद्देश्य बिना परेशानी एवं भागदौड़ के लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। संवाद कॉल सेंटर से प्राप्त समस्याओं के निराकरण की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। जिससे लोगों को तेजी से उनकी समस्याओं का समाधान मिल पायेगा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को चौटबॉट एवं संवाद कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तय समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। बनाया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में स्तनपान कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने कलेक्टर की पहल को सराहा और कहा कि मातृत्व और शिशु कल्याण स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते कलेक्टोरेट परिसर में स्तनपान कक्ष स्थापित करते हुए एक नया कदम उठाया गया हैं। कलेक्टर की विशेष पहल से शुरू किया गया यह स्तनपान कक्ष शिशुवती माताओं के लिए सराहनीय है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles