Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बच्चों के वजन की एप्प में हो रही ऑनलाइन एन्ट्री-सुपोषित बनेगी कन्ट्री

बेमेतरा । राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ सहित  बेमेतरा ज़िले में 12 सितंबर से सभी ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत् ‘वजन त्यौहार’ चल रहा है। जो आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें  शून्य से छः वर्ष के बच्चों का वजन कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु प्रत्येक सेक्टर के अंतर्गत विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है, साथ ही पर्यवेक्षक की ड्यूटी भी लगायी गई है। आयोजित किये जाने वाले ‘वजन त्यौहार’ में आयु (0 सें 6 वर्ष तक) के बच्चे, वजन तथा बच्चों की पोषण अभियान की गतिविधियों संबंधी जानकारी का निरीक्षण किये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा द्वारा जिले में कुल सेक्टर पर्यवेक्षक वार  136 क्लस्टर, सभी परियोजनाओं के अंतर्गत समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों में “वजन त्यौहार” आयोजित किया जा रहा है।

बच्चों के वजन की एप्प में होगी ऑनलाइन एन्ट्री सुपोषित बनेगी कन्ट्री। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक ऑगनबाड़ी हेतु ग्राम स्तरीय एवं वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है दल के समक्ष ऑगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जा रहा है।  इस हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। कुपोषण कुपोषण विषय पर जन जागरूकता में वृद्धि लाने के लिए विशेष कार्य जिले के प्रत्येक परियोजना केन्द्र, ऑगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड में पृथक पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्य योजना तैयार की गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, द्वारा समस्त बाल विकास – परियोजनाओं के ऑगनबाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम का शुभांरभ बाल विकास परियोजना नॉदघाट अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र ग्राम कुरा (मुरकुटा) किया। जिसमें वजन त्यौहार, वजन त्यौहार सेल्फी जोन, पोषण चौपाल कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन और कुपोषित ग्राम में 0 सें 6 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक, किशोरी बालिकाएँ तथा गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई एवं ऑगनबाडी केन्द्र संबलपुर, मुरता, छेरकापुर एवं पतोरा में क्रियान्वित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में सी. पी. शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा साजा परियोजना अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य, साफ- सफाई, टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जायेगा वही किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं का वजन व ऊचॉई लेकर पोषण की स्थिति का पता लगाया जा सके।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles