Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एक पेड़ मां के नाम : कलेक्टर, अधिकारी-कर्मचारियों व नागरिकों ने लगाए पौधे

मोहला । एक पेड़ मां के नाम, जिले में शुक्रवार को बृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया। जिला मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों, समस्त शासकीय कार्यालयों, शासकीय भूमि पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के कार्य में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकगणों ने अपनी सहभागिता दी।कलेक्टर एस जयवर्धन ने कलेक्टर बंगला के सामने पौधारोपण किया। कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी सहभागिता दी है। जिला स्तर पर विकासखंड मोहला के ग्राम परसघाट में पौधारोपण किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, अविनाश ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती केशवरी देवांगन सीईओ जनपद मोहला, सुभाष गोरे एसडीओ आरईएस मोहला, समस्त जनपद स्टाफ एवं पंचायत पदाधिकारी ग्राम पंचायत पांडरवानी पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।

Popular Articles