Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिकारीगण पहुंचे ग्राम पंचायत

मोहला । भारत सरकार, स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) निर्देशक स्वप्रा रेड्डी ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के एक दिवसीय निरीक्षण/भ्रमण गतदिवस 2 अगस्त को किया गया। विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी मणीकंचण स्व.सहायता समूह, कचरा संग्रहण केन्द्र में स्वच्छाग्राही दीदीयों से ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन ईकाई में चल रहे कार्यो के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें घरों से निकलने वाले सूखा कचरा संग्रहण, घरों से लिए जाने वाले टैक्स एवं कचरा संग्रहण से समूहों की आमदानी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किए। 

तद् पश्चात् आमाटोला पहुंच कर ग्रे-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर, सामुदायिक शौचालय सह-व्यवसायिक परिसर ग्राम पंचायत गोपलिनचुवा में व्यसायिक परिसर की आय-व्यय की जानाकरी लिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. सुरूची सिंह, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन मोहला-मानपुर-अं.चौकी हेमंत ठाकुर, जनपद पंचायत अं.चौकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंवदा रामटेके, राज्य स्वच्छ भारत मिशहन-ग्रामीण छ.ग. के राज्य सलाहकार पुरूषोत्तम पांडा एवं मधुरिमा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी योगष कुमार पिस्दा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला समन्वयक छोटेलाल साहू, खण्ड समन्वयक शेखर सिन्हा, वाटर-एड जिला समन्वयक राजू राठौर, आई.बी.ग्रुप पहल टीम उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles