

38 वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता देहरादून के लिए मिक्स नेटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
जांजगीर चांपा (आर पी यादव )//
सफलता मिलने तक संघर्ष करना जरूरी है । असफलता से हताश होने के बजाय सबक लें और प्रयास जारी रखें । यह बात सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कही । वे 38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड में सम्मिलित होने वाली मिक्स नेटबॉल टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बोल रहे थे ।उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए जीत की शुभकामना दी । जिला खेल अधिकारी प्रेमलाल पांडे, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, एस एस बघेल, व्याख्याता दीपक कुमार यादव मंचस्थ रहे । प्रदेश सचिव राजेश राठौर में बताया कि 22 जनवरी से 5 फरवरी तक नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्देशन में जांजगीर में यह कैम्प लगाया गया।
ये खिलाड़ी करेंगे छग का प्रतिनिधित्व
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है सोनम शर्मा (दुर्ग) शिवांगी बाजपेयी (दुर्ग) मिशा सिंह (दुर्ग) खुशबू गुप्ता (सरगुजा) मंदाकिनी श्रीवास (जांजगीर-चांपा) पूजा प्रताप (रायपुर) संदीप वर्मा (बलौदा बाजार भाटापारा) निहाल पांडे (जांजगीर-चांपा) प्रशांत कहारा (जांजगीर-चांपा) अमन भोई (रायपुर) शैलेन्द्र कहरा (जांजगीर-चांपा) सौम्या संतवानी (बिलासपुर)
अतिरिक्त खिलाड़ी एकता पटेल (रायपुर) नेत्रिता साहू (जांजगीर-चांपा) राजबहादुर (दुर्ग) रोशन लाठिया (जांजगीर-चांपा)
सधी रणनीति के साथ उतरेंगे मैदान में -राजेश
कोच राजेश राठौर ने बताया कि कड़े प्रशिक्षण के बाद सटीक रणनीति के साथ टीम मैदान में उतरेगी । बताते चले कि नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा 15 दिसंबर को 38वीं नेशनल गेम्स हेतु सिलेक्शन ट्रायल जांजगीर में आयोजित की गई थी। 12 महिला एवं 15 पुरुष खिलाड़ी सिलेक्शन ट्रायल में भाग लिया था उसके पश्चात छत्तीसगढ़ के 12 खिलाड़ियों की मिक्स नेटबॉल की टीम तैयार की गई जिसमें 6 महिला खिलाड़ी एवं 6 पुरुष खिलाड़ी शामिल है इन खिलाड़ियों का 15 दिवसीय कैंप जांजगीर के टीसीएल महाविद्यालय के इंडोर ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें कोच व महासचिव नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ राजेश राठौर द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया व इन खिलाड़ियों को 38वीं नेशनल गेम्स के लिए तैयार किया गया।