अधिकारी, कर्मचारी अब अपने विभागीय मूल कार्यो में जुट जाएं

राष्ट्रीय

विदिशा । कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा के पहले  लोकसभा निर्वाचन के कार्यो में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगप्रद करने वालो में मीडियाकर्मियों के साथ-साथ सभी विभागो के जिलाधिकारियों, कर्मचारियों व मतदानकर्मियों एवं सुरक्षा के दायित्वों का निर्वहन करने वालो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि सभी ने टीमवर्क की भावना से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में कहीं भी जरा सी भी त्रुटि नहीं होने दी, जो प्रशंसनीय है। बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी विभागो के जिलाधिकारियों से कहा कि जिस  प्रकार निर्वाचन कार्यो का संपादन समय सीमा में कर उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। ठीक वैसे ही समस्यायुक्त आवेदनों के निराकरण पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करंें।

कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि सभी विभागो के अधिकारी, कर्मचारी अब अपने विभागीय मूल कार्यो के निष्पादनो में विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण मामलो में आज तक की स्थिति में विदिशा पांचवे स्थान पर है जबकि पूर्व माह में जारी प्रदेश स्तरीय रैकिंग सूची में तीसरे स्थान पर था। आगामी एक सप्ताह में विशेष निराकरण पर जोर देते हुए उन्होंने सभी एसडीएमों से कहा कि वे अनुविभाग स्तरो पर इस प्रकार की बैठके आयोजित करें जिससे सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य समस्यायुक्त आवेदनों के निराकरणो में तेजी आए।