दंतेवाड़ा । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक नम्रता जैन द्वारा विगत दिवस 06 मई को ग्राम भैरमबन्द में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की दीदियों द्वारा संचालित हथकरघा संचालन कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर चर्चा किया गया। इसके अलावा वे ग्राम पंचायत गमावाड़ा में नियद नेल्लानार के तहत दीदियों के साथ बैठक में भी उपस्थित रहीं।
यहां उन्होंने समूहों के सभी दीदियों के द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली और एनआरएलएम से मार्गदर्शन से लखपति दीदियों के घरों का भ्रमण किया। वर्तमान में समूह की दीदियों के पास दो ट्रक का मालिकाना हक है और वे किराना दुकान का भी संचालन कर रही है। तत्पश्चात उन्होंने मॉडल सीएलएफ बालूद में संकुल संगठन बैठक में भी भाग लेकर समुह की विभिन्न गतिविधियां की सराहना की और मार्गदर्शन दिया। इस क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित जिले के सभी डीपीएम, सीईओ जनपद, बीपीएम, पीआरपी कैडर उपस्थित थे।