Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

‘‘न्योता भोजन‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड कुआकोंडा 02 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रधानमंत्री शक्ति योजना के अंतर्गत आज ‘‘न्योता भोजन‘‘ में एसएमसी अध्यक्ष अनोज सिँह भदौरिया के जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा संस्था में अध्ययनरत 110 छात्राओं, 20 पालकों के साथ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी कुआकोंडा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, शिक्षकों के साथ न्योता भोज का आयोजन किया गया। 

उल्लेखनीय है कि कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना (मध्यान्ह भोजन) में सामुदायिक जन भागीदारी पर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न संस्थाओं में जनप्रतिनिधि, पालक, समुदाय के सदस्य एवं शिक्षकों के माध्यम से करवाया जाता है। ’’न्योता भोजन’’ विभिन्न त्योहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर भारतीय परम्परा पर आधारित है। न्योता भोजन छात्र-शिक्षक एवं पालक समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने का जरिया तो है ही साथ-साथ पोषण युक्त एंव रुचिकर भोजन दिए जाने से बच्चों की शालाओं में उपस्थिति में वृद्धि होती है। ’’न्योता भोजन’’ का एक अन्य उद्देश्य शाला एवं स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल को विकसित करना भी है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles