

बायपास में फैला राखड़ का सैलाब
एनटीपीसी प्रबंधन राखड़ के उचित प्रबंधन में हुआ विफल
कोरबा// जिले में चली तेज हवाओं के कारण एनटीपीसी धनरास राखड़ बाँध की लापरवाही उजागर हुई । इस बाँध से उड़ रही राखड़ आसपास के दर्जनों ग्रामो को प्रभावित कर रही है। कई ग्रामो के निवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं। राखड़ सिर्फ ग्रामो तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसका सैलाब कटघोरा बायपास मार्ग तक पहुंच गया, जिससे पूरा रास्ता राखड़ से ढक गया।
हवा, पानी और भोजन में राखड़ मिल जाने से लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, राखड़ उनके घरों, खेतों और जलस्रोतों तक फैल रही है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सांस की बीमारियां, त्वचा रोग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि हर तरफ राखड़ जमा होने से साफ-सफाई करना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने लगाया एनटीपीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय निवासियों का आरोप लगाते हुए कहना है कि एनटीपीसी प्रशासन राखड़ के उचित प्रबंधन में पूरी तरह विफल रहा है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। राखड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक पानी का छिड़काव और बाँध की नियमित सफाई नहीं की जा रही है, जिससे समस्या और गंभीर होती जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कंपनी सिर्फ बिजली उत्पादन पर ध्यान दे रही है, लेकिन पर्यावरण और लोगों की सेहत की चिंता नहीं कर रही है।
कार्यवाही की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करने मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाते हैं।