नवा रायपुर । नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष एन पी एल टूर्नामेंट में विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 64 टीमों ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया।आज पुरुष एवं महिला एनपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल मैच में जोरदार भिडंत हुआ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महादेव कावरे संचालक कोष लेखा एवं पेंशन ने अपने उद्बोधन में आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन सभी विभाग के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि शासकीय कार्यों के दबाव से तनाव मुक्त होकर मानसिक व शारीरिक विकास के साथ ही परस्पर भाईचारा स्थापित करने के लिए भी यह आयोजन मिल का पत्थर साबित हो रहा है।
एनपीएल के संयोजक ने बताया कि एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के भव्य महामुकाबला नवा रायपुर स्थित राखी ग्राम के खेल मैदान में हुआ।फाइनल रोमांचक मैच पुलिस मुख्यालय और रायपुर पुलिस बल के मध्य खेला गया।रायपुर पुलिस बल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और पीएचक्यू को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।पीएचक्यू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 94 रन का लक्ष्य रखा। 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम रायपुर पुलिस बल निर्धारित 10ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना सकी।इस तरह एनपीएल ट्रॉफी पीएचक्यू ने 26 रन से अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे शैलेश ने 33 रन की धुंआधार पारी खेली।
दूसरा महिला क्रिकेट रोमांचक मुक़ाबला परिवहन विभाग और संचालनालय खाद्य एवं औषधि विभाग के बीच में खेला गया।खाद्य एवं औषधि की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आक्रामक पारी खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन का लक्ष्य रखा। 85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिवहन विभाग की टीम निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर कांटे का टक्कर देते हुए 83 रन बनाई इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ममता वर्मा ने 3 ओवर में 16 रन देकर बहुमूल्य 1 विकेट हासिल किया।इस मैच में निधि साजू ने भी अच्छी गेंदबाजी किया जिन्होने अंतिम ओवर में 10 रन को डिफेंस किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच का निर्णय वॉक ओवर से रहा और खाद्य एवम औषधि की टीम को महिला फाइनल का विजेता घोषित किया गया। इस ग्रैंड फिनाले में मैन ऑफ द मैच रहे कीर्ति जिन्होंने 55 रन का बहुमूल्य योगदान दिया।
समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए कमल वर्मा एनपीएल संयोजक तिलक शोरी वित्त नियंत्रक, सुजीत घिदौड़े नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष, टीका पटेल जनपद सदस्य राखी, अभिषेक मानिकपुरी, रामसागर कौशले अध्यक्ष इंद्रावती भवन कर्मचारी संघ, संतोष कुमार वर्मा एनपीएल सह संयोजक,महेंद्र साहू ,जय साहू,जगदीप बजाज,अमित पाटिल, सुरेश ढीढी, डी. डी. तिग्गा, जी. आर. परसे ,महेंद्र साहू, गालव चंद्राकर,राघव साहू,विष्णु पाटेकर परवेक्षक,प्रेषक साहू, रमन साहू, चेतन कंड्रा, नसीब बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।