वनज त्यौहार का नोडल अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के पोषण स्तर का निरीक्षण

छत्तीसगढ़

मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अतिरिक्त जिले के 233 क्लस्टरवार नोडल अधिकारियों को वजन त्यौहार की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है ताकि क्लस्टर वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई सही-सही लिया जा रहा है या नहीं इसका परीक्षण किया जा सके इसके तहत 12 सितंबर एवं 13 सितंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला मयंक गुर्जर द्वारा रेंगाकठेरा कलस्टर में जाकर अपने समक्ष कुछ बच्चों का वजन ऊंचाई लेकर सत्यापन किया गया। 

सहायक आयुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला, सहायक विकास शिक्षा अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, प्राचार्य, आईटीआई, अनुविभागीय अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार चौकी, नायब तहसीलदार चौकी, सीईओ मानपुर, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक सहित सभी संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कलस्टरों में भ्रमण/ सत्यापन किया गया है, वजन त्यौहार के दौरान जनप्रतिनिधिगण बच्चों के माता एवं ग्रामीणों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से वजन त्यौहार कलस्टर में उपस्थिति रहने की निर्देश दिये हैं। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह में 12 सितंबर से 23 सितंबर तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज 0 से 6 साल के बच्चों का पोषण स्तर मापने की शुरुआत जिले में गुरुवार से शुरू हो गई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार 12 सितंबर से शुरू होने वाले इस वजन त्यौहार को लेकर महिला बाल विकास विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैै। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर 2024 तक जिले के सभी 890 आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। जिला अधिकारी ने बताया कि यह त्यौहार 322 क्लस्टर में मनाया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में डिजिटल वजन मशीनों के साथ ही ऊंचाई लंबाई नापने के लिए स्टूडियों मीटर और इन्फेटो मीटर उपकरण भी उपलब्ध हैै। जिला/ब्लॉक/स्तरीय अधिकारियों को भी आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर वजन त्यौहार में शामिल होने के आदेश दिए गए हैं। वजन त्यौहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगा। इस वर्ष जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांच जाएगा। वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वनज वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा। कुपोषण की सही स्थिति को जानकारी प्रत्येक बच्चों की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। जिले के प्रत्येक केंद्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने के कार्ययोजना तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि वजन त्यौहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आकलन करना है। जिसमें समुदाय की सहभागिता रहेगी। वजन त्यौहार के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी किशोरी बालिकाओं का कैंप लगाकर एनीमिया टेस्ट भी किया जा रहा है।