Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

धूम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने धूम्रपान दिवस का आयोजन

बीजापुर । धूम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन-चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 मई अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे जनसामान्य में धूम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति प्रभावी नियंत्रण हो सके। इस प्रवृति के विरुद्ध व्यापक जन चेतना आम जनता में विकसित करने हेतु समाज कल्याण विभाग, जिला-बीजापुर के द्वारा आज दिनांक 31 मई 2024 को जिला पंचायत बीजापुर के सभागार में जिला पंचायत, आरईएस, समाज कल्याण के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं बीजादूतीर व यूनिसेफ के कार्यकर्ताओं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा शपथ दिलवाया गया। तत्पश्चात नशामुक्ति से संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया गया, नशामुक्ति श्लोगन के माध्यम से सभागार के सभी लोगों को सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिये प्रेरित किया गया, तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा एवं उससे छुटकारा हेतु आवश्यक संबंधी कदम उठाने हेतु जानकारियों का साझा किया गया तथा सोशल मीडिया में नशापान के दुष्प्रभावों का प्रचार-प्रसार कराया गया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए किया गया है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक, कमलेश कुमार पटेल, महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षक राहुल कौशिक, रेड क्रॉस से नरवेद सिंह यूनिसेफ से कु लेखिका साहू तथा बीजादूतीर के वालंटियर्स (स्वयंसेवक) उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Popular Articles