27 एल्डरमैन की सूची वायरल : मचा हड़कंप
बलरामपुर//
जिले के नगर पंचायत राजपुर में नगरी निकाय चुनाव के लिए भाजपा के पार्षद के टिकट वितरण के बाद असंतोष फैल गया है। टिकट वितरण में कई उम्मीदवारों और सिटिंग पार्षदों का टिकट काटा गया, जिससे नाराजगी का माहौल बना है। अब भाजपा के नेताओं द्वारा इस असंतोष को शांत करने के लिए 27 एल्डरमैन बनाने की बात कही जा रही है। यह सूची अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और भाजपा के अंदरूनी गुटबाजी और असंतोष बढ़ता जा रहा है।
भाजपा ने नगर पंचायत राजपुर के 15 वार्डों के लिए टिकट वितरण के दौरान कई बदलाव किए, लेकिन यह बदलाव कई कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को नागवार गुजरा। टिकट मिलने में असफल रहे उम्मीदवारों को अब एल्डरमैन बनाने का आश्वासन दिया जा रहा है, और उनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, पार्टी के नेताओं ने स्वीकार किया है कि 3 एल्डरमैन की नियुक्ति ही होनी चाहिए थी, लेकिन वायरल हो रही सूची में 27 नाम शामिल हैं। इस असंतोष और गुटबाजी के चलते भाजपा के लिए चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना एक चुनौती बन गया है।