एसिड अटैक की खबर झूठी निकली, बच्चों ने बनाई थी मनगढ़ंत कहानी

छत्तीसगढ़ सरगुजा

रायपुर । राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में सामने आई 12 साल के बच्चे पर कथित एसिड अटैक की घटना की सच्चाई सामने आ गई है। पुलिस की जांच में यह मामला झूठा निकला है। दरअसल, बच्चे ने अपने माता-पिता की फटकार से बचने के लिए अपने छोटे भाई के साथ मिलकर एसिड अटैक की झूठी कहानी गढ़ी थी।घटना का खुलासापुलिस के अनुसार, घायल बच्चे के छोटे भाई ने पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले की सच्चाई बताई। उसने कहा कि असल में घर में माता-पिता की गैरमौजूदगी में गैस चूल्हा जलाते समय हादसा हुआ, जिससे बड़े भाई का चेहरा जल गया। घटना के बाद, दोनों भाइयों ने माता-पिता की डांट से बचने के लिए यह कहानी बनाई कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने एसिड से हमला किया था।पुलिस की जांच और पुष्टिघटना के बाद, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि बच्चों द्वारा बताई गई कहानी में कई असंगतियां थीं, जिसके बाद गहराई से पूछताछ की गई। आखिरकार, छोटे भाई ने सच्चाई बताई और बताया कि कोई एसिड अटैक नहीं हुआ था। यह बस एक मनगढ़ंत कहानी थी।घटना का पृष्ठभूमिघटना की शुरुआत शनिवार को तब हुई जब एक 12 वर्षीय बच्चे ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने छोटे भाई के साथ साइकिल पर खेल रहा था, तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पाउडर फेंक दिया। बच्चे का चेहरा बुरी तरह जल गया और उसे तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया।पुलिस की तफ्तीश के बाद इस मामले की वास्तविकता सामने आई, जिससे यह साबित हुआ कि बच्चे ने डर के मारे यह झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई एसिड अटैक नहीं हुआ था, और इस मामले में कोई अपराधी नहीं है।इस घटना के बाद पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी घटना की सच्चाई की पुष्टि के बाद ही जानकारी साझा करें।