

जीत के बाद युवाओं में खुशी की लहर
ग्राम पंचायत सिंघनसरा के विकास के लिया सभी से मांगे सहयोग
सिंघनसरा-सक्ती//
त्रि-स्तरी पंचायत चुनाव 2025 को लेकर हुए मतदान में नवगठित सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनसरा के सरपंच चुनाव के मैदान में उतरे 3 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया ।ग्राम पंचायत सिंघनसरा के प्रत्यासी नारायण बैगा ने 1003 वोट प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की।
बता दें कि ग्राम पंचायत सिंघनसरा सरपंच पद को लेकर नारायण बैगा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए जीत दर्ज की है सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार किया और ग्राम पंचायत के मतदाताओं से वोट की अपील किया ग्राम पंचायत सिंघनसरा के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत सिंघनसरा सरपंच चुनाव में मतदाताओं के द्वारा भारी उत्साह के साथ निर्धारित समय में वोट डाले। वोटों की गिनती उपरांत सरपंच प्रत्यासी नारायण बैगा को 1003 वोट प्राप्त हुआ तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए भारी मतों से परास्त कर दिया।
नारायण बैगा के विजय घोषित होने के पश्चात अपने समर्थकों के साथ ग्राम भ्रमण आभार रैली निकालकर पूरे गांव में अबीर-गुलाल साथ आशीर्वाद लिया। इस दौरान जगह-जगह पर नवनिर्वाचित सरपंच नारायण बैगा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
नवनिर्वाचित सरपंच नारायण बैगा ने ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं आप लोगों के सहयोग से पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हुए ग्राम पंचायत सिंघनसरा विकास की एक नई गति देने का प्रयास करूँगा, आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद को कभी टूटने दूंगा, सभी ग्रामवाशियों के सहयोग से ग्राम पंचायत सिंघनसरा को एक मॉडल ग्राम पंचायत बनाएंगे, यह जीत मेरी नहीं ग्राम पंचायत के जनता की जीत है कहते हुए सभीजनों से आशीर्वाद ली उक्त आभार रैली ग्राम के प्रशांत राठौर , आनंद , दीपक राठौर , राहुल राठौर सहित गांव के युवाजन, गणमान्य नागरिक व महिला, पुरुष और ग्राम के गणमान्य नागरिक आदि शामिल रहे ।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-