Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नव निर्वाचित महापौर व पार्षदों ने की मुख्यमंत्री साय से मुलाकात

सीएम ने कहा-वार्डों के विकास पर दें जोर

दुर्ग ।
नगरीय निकाय चुनाव में अभूतपूर्व सफलता के बाद रायपुर, बिलासपुर व धमतरी के महापौर व पार्षदो के अलावा दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं नवनिर्वाचित पार्षदों ने विधायक गजेन्द्र यादव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के महापौर एवं पार्षदों से कहा है कि वार्डों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में होना चाहिए।


इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग की महापौर अलका बाघमार, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी, धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर जगदीश रामू रोहरा, पूर्व सांसद सरोज पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत सहित अन्य निकायों के पार्षद उपस्थित रहे। सीएम साय ने कहा कि जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से मिल सकें।
सभी पार्षद अपने वार्ड के लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है, जो जनता के हमारी सरकार पर विश्वास को दर्शाता है। यह जीत संगठन के नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक के परिश्रम का परिणाम है। अब हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है और अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को पूरा करना है। इसमें महापौर एवं पार्षदों की भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि वे सीधे जनता से जुड़े हुए हैं।

Popular Articles