Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

छत्‍तीसगढ़ में एक्टिव हुआ नया सिस्‍टम, इन इलाकों में दो दिन होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

रायपुर। सावन ने बारिश का कोटा फुल कर दिया है। अब भादो भी पर्याप्त बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को छत्‍तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने व सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ हो सकता है। अगले तीन से चार दिनों तक वर्षा की गतिविधि बनी रहेगी है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बांंग्लादेश और उसके आसपास स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।

अब तक छह जिलों को छोड़कर सभी जगह पर्याप्त बारिश

प्रदेश के बेमेतरा, दुर्ग, जशपुर, महासमुंद, बिलाईगढ़ और सरगुजा को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पर्याप्त वर्षा हो चुकी है। बलरामपुर और बीजापुर में सामान्य से 68 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है। बलौदाबाजार, मोहला-मानपुर और सुकमा में भी 25 फीसदी अधिक पानी बरस चुका है।

बना हुआ है यह सिस्टम

मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, औराई, सीधी, गया, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 24 अगस्त को बनने की संभावना है। उत्तरी बांग्लादेश और उसके आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव वाले क्षेत्र से जुड़ा चक्रवात समुद्र तल से 9.4 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

अंबिकापुर में हुई भारी बारिश

प्रदेश के एक स्थान पर बहुत भारी वर्षा तथा 9 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक वर्षा अंबिकापुर में 120 मिमी वर्षा दर्ज की गई। भैसमा-110, छाल-90, करतला, पामगढ़, लालपुर थाना, बलरामपुर-80, कशडोल, बरपाली, डभरा-70, अड़भार, कटघोरा, बलौदाबाजार, चंद्रपुर, सेवरीनारायण, लाभांडीह-60, बिलासपुर, रायपुर, 40 मिमी वर्षा हुई। रायपुर शहर में शुक्रवार को गरज़ चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री और 24 डिग्री के आसपास रह सकता है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles