दंतेवाड़ा । अरनपुर बम ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार नक्सली की मौत हो गई है। पुलिस उसे शनिवार को हिरासत में लिया था। बता दें कि पिछले साल नक्सलियों ने बड़ी आईईडी ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें 10 जवानों और एक सिविलियन की मौत हुई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार शाम नक्सली पोदिया माड़वी को गिरफ्तार किया था। उसकी तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में एसपी गौरव राय ने बताया कि अरनपुर थाना अंतर्गत 26 अप्रैल 2023 को आईईडी ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन शहीद हुए थे। इसी केस में आरोपी की पतासाजी के लिए अरनपुर थाना का बल गया हुआ था। जिसमें पोदिया माड़वी को शाम के लगभग 5 बजे हिरासत में लिया गया। हिरासत के पश्चात हमें पता चला की उसकी तबीयत खराब है, जिसके बाद उसके जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान देर रात लगभग 12.30 बजे उसकी मौत हो गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल नक्सली की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।