नशा मुक्ति महिला संगठन ने ग्रामीणों को जागरूक करने निकाली रैली

छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत देवरबोड में अवैध शराब बिक्री, जुआ सट्टा व गाली गलौज से सम्बंधित गतिविधियों को रोकने नशा मुक्ति महिला संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों सहित  ग्राम सरपँच और ग्रामीणों ने जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल लोंगों को जागरूक किया। नशा मुक्ति महिला संगठन के पदाधिकारी व  ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री और जुआ-सट्टा की लत से उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा हैं, आने वाले समय में यदि उस पर रोक नहीं लगी तो उनके आने वाले पीढ़ियों को बर्बाद होने से बचा पाना मुश्किल हैं। साथ ही साथ शराब सेवन के बाद ही गाँव मे कई प्रकार की अपराध भी बढ़ रही हैं। इन सबसे गाँव को मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा हैं।

वहीं दूसरी ओर बिलाईगढ़ थाना की टीम भी मौके पर मौजूद रही। जहाँ महिला एस आई विमला मनहर ने महिला अपराध सम्बन्धी जानकारी दी और कहा कि  किसी भी व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए और खुद के साथ-साथ अपने घर परिवार के बच्चों को भी नशा से दूर रखना चाहिये। बच्चों को जितना ज्यादा हो मोबाईल से दूर रखें क्योंकि  आज कल के बच्चे मोबाईल का दुरुपयोग कर रहें हैं और अनुचित काम कर रहें हैं। इस कार्यक्रम के जरिये ग्राम पंचायत भवन से लेकर गांव के समलाई मंदिर, भाटापारा और नरवाखार सहित पूरे गांव का भ्रमण किया और लोंगों को जागरूक किया गया।