पुलिस ने मामले में नपा अध्यक्ष समेत अन्य लोगो पर किया मामला दर्ज
जलेश्वर महादेव मेले में अश्लील गाने पर थिरकती दिखी युवती
मुरैना//
पिछले कुछ समय से धार्मिक कार्यक्रमों में फूहड़ता और अश्लील डांस के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इन कार्यक्रमों में करवाई करने पहुंचने वाले अधिकारियों के साथ भी बदतमीजी करने की घटनाएं भी सामने आते रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमे धार्मिक कार्यक्रम में लड़की द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा है। इतना ही नहीं जब पुलिस की टीम जब इस कार्यक्रम को रोकने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।
बता दें कि, यह पूरा मामला जलेश्वर महादेव मेले का है। मेले के दौरान हरदौल भात कार्यक्रम में युवती द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा था। जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस की टीम कार्यक्रम रुकवाने पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष के पति और अन्य लोगों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने ASI को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। पुलिस टीम को धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में नपा अध्यक्ष समेत कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि, बोर्ड परीक्षाओं के चलते कलेक्टर ने लाउडस्पीकर पर रोक लगाई है, लेकिन लोगों द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।