इस खास फीचर से किया लाइट डेकोरेशन
नई दिल्ली।
अयोध्या के राममंदिर को लेकर पूरी दुनिया राममय नजर आ रही है। देश ही नहीं विदेशों में भी रामलला का उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को लोग भव्य आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं। भगवान के उत्साही भक्तों ने सुंयक्त राज्य अमेरिका के 21 शहरों में कार रैलिया आयोजित की है। वहीं अमेरिका में राम भक्तों ने टेस्ला म्यूजिक लाइट शो आयोजित किया। इसमें उन्होंने 200 टेस्ला कारों को साथ में खड़ा करके राम नाम बनाया। साथ ही म्यूजिकल शो किया। विश्व हिंदू परिषद ने अपनी यह परफॉर्मेंस रामलला को समर्पित की।
https://x.com/DDNewslive/status/1748577342921011552?s=20
टेस्ला कार मालिक के मालिक ने खुद ही रामभक्त है और इस अवसर पर उन्होंने फ्रेडरिक सिटी में श्री भक्त अंजनेय मंदिर में 100 से अधिक टेस्ला कार को साथ खड़ा करके राम नाम बनाया। जो बेहद ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस दौरान सभी ने टेस्ला कारों में 2022 में पेश किए गए एक खास फीचर का फायदा उठाया, जिसमें हेडलाइट्स और स्पीकर म्यूजिक के साथ तालमेल बिठाते हैं। सभी टेस्ला मालिकों ने इसका उपयोग भगवान राम को समर्पित एक लोकप्रिय संगीत के साथ सिंक्रनाइज करने के लिए किया।