Friday, December 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़े गए नायब तहसीलदार

लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई

सीधी।
लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा सीधी जिले के मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार बाल्मीक साकेत को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। नायब तहसीलदार ने यह रकम नामातंरण के लिए माँगी थी। लोकायुक्त संगठन रीवा के द्वारा की गई ट्रेप कार्रवाई फिलहाल जारी है।

Nayab Tehsildar caught red handed taking bribe
Nayab Tehsildar caught red handed taking bribe

इस पूरी कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त डीएसपी प्रबेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 19 दिसंबर को शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ल ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार वाल्मीकि प्रसाद साकेत द्वारा उनकी जमीन का नामांतरण करने के एवज में 50 हजार मांगे जा रहे हैं।
बताया गया है की शिकायत के सत्यापन के दौरान भी नया तहसीलदार द्वारा 50 हजार मांगे जा रहे थे जिसके बाद 7000 बतौर एडवांस ले लिए गए थे जबकि 25 हजार की राशि लेते हुए आज रंगे हाथों उन्हें ट्रैप किया गया है ट्रैप की यह कार्रवाई सीधी जिले के मझौली में की गई है फिलहाल यह कार्रवाई अभी जारी है।

Popular Articles