राजस्व वसूली में नगर पंचायत बेरला अव्वल

छत्तीसगढ़ बेमेतरा

बेमेतरा । शासन के निर्देश एवं कलेक्टरों श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पंचायत बेरला में केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक महत्वाकांक्षी योजनायें संचालित है। जिसमें मुख्य रूप से स्वयं के पक्के आवास हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें लगभग 80 प्रतिशत आवास पूर्ण कर लिए गए है, परम्परागत व्यवसाय को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत शतप्रतिशत हितग्राहियों को, स्ट्रीट वेंडर हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 55 प्रतिशत से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो चुका है।

शहर की स्वच्छता हेतु स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शतप्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण आदि का संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। सरकार द्वारा निकाय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मूल्यांकन में पूरे देश में 188 वें स्थान, कचरा मुक्त शहर में 1 स्टार तथा खुले में शौच मुक्त शहर केिये ओडीएफ प्लस प्लस रैंक प्राप्त हुआ है। साथ ही राज्य शासन ने इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ-साथ निकाय को अपने राजस्व प्रबंधन को सुदृढ़ करने तथा आर्थिक मामलो में आत्मनिर्भर बनने शतप्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य प्राप्ति हेतु स्पष्ट निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनिष दुबे के द्वारा अपनी टीम के साथ भरसक प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी द्वारा अपनी टीम को प्रतिदिवस लक्ष्य देकर वार्डों में घर घर भेजा जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के राजस्व वसूली में कुल मांग के एवज में माह मार्च तक 100 प्रतिशत राजस्व वसूली की जा चुकी है जो अबतक का सबसे ज्यादा वसूली के प्रतिशत को दर्शाता है। तथा अधिकारी ने यह भी बताया कि अधिक राजस्व वसूली होने से निकाय को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिला है। विगत 6 माह से निकाय को अपने कर्मचारियों को वेतन देने शासन पर निर्भर नही होना पड़ रहा है, स्वयं के राजस्व वसूली से ही वेतन भुगतान किया जा रहा है।