मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी : बढ़ी आय, निखरा व्यक्तित्व

कांकेर छत्तीसगढ़

कांकेर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आईईसी चलित वैन आज भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम हाटकर्रा में पहुंची, जहां पर जिला स्तरीय मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की महिला श्रीमती सुशीला पटेल ने “मेरी कहानी, मेरी ज़ुबानी” के तहत बताया कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बिहान समूह से जुड़कर आय में वृद्धि के साथ साथ व्यक्तित्व में भी बदलाव आया है।

उन्होंने बताया कि समूह में जुड़ने से पहले वह घर के कामकाज तक ही सीमित थीं। लोगों से बात करने में झिझक महसूस होती थी। अब समूह से जुड़कर अपनी बात बेबाकी से रखने में कोई संकोच नहीं होता। श्रीमती पटेल ने यह भी बताया आज वह अपनी मांग व समस्याओं को किसी के भी सामने रखने में पूरी तरह सक्षम हैं और उनके जीवन में यह परिवर्तन बिहान समूह में जुड़ने के बाद ही आया। उन्होंने बताया कि महिला स्वसहायता समूह से जुड़कर अन्य सदस्यों के साथ विभिन्न गतिविधियों में संलग्न होकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुईं। श्रीमती पटेल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके जैसी लाखों महिलाएं बिहान समूह से जुड़कर अपनी आजीविका के साथ-साथ अपने अधिकारों को लेकर भी सजग हुई हैं।