प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्मे 600 से ज्यादा बच्चे

मध्यप्रदेश

छतरपुर ।  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा जिस समय अयोध्या में उत्साहपूर्वक 22 जनवरी को संपन्न हो रही थी, उसी समय मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला हॉस्पिटल में एक महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। दोनों शिशुओं का नाम रखा- राम और लक्ष्मण।

22 जनवरी यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महत्वपूर्ण दिन तमाम लोगों के लिए यादगार बन गया। छतरपुर जिला अस्पताल में 31 प्रसूताओं ने बच्चों को जन्म दिया। इनमें 24 नॉर्मल व 8 सिजेरियन डिलवरी हुईं और 19 बेटे व 13 बेटियों की किलकारियां हॉस्पिटल में गूंजीं।  इस खास अवसर पर बच्चे और बच्चियों के राम और सीता के नाम पर नामकरण किए गए। हॉस्पिटल में बच्चों की किलकारियां गूंजने पर परिजनों और प्रसूता मांओं का उत्साह और भी दुगना हो गया। सभी लोग खुशियां मनाते हुए नजर आए।