अम्बिकापुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के आदेशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है। 24 घण्टों के भीतर शासकीय कार्यालयों एवं स्थानों से सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई, वहीं सोमवार को 48 घण्टे पूर्ण होने पर सार्वजनिक स्थानों से भी बैनर, पोस्टर तथा अन्य सामग्रियां हटा लिए गए हैं। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों से कुल 06 हजार 658 राजनैतिक सबद्धता के सभी विज्ञापन, बैनर, पोस्टर, फ्लैक्सी, दीवार लेखन, राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो आदि हटा दिए गए हैं। जिसमें 1189 दीवार लेखन, 2118 पोस्टर, 578 बैनर, 2773 अन्य सामग्रियां हटाई गई हैं।
इसी प्रकार निजी घरों एवं सम्पत्ति से भी कुल 2 हजार 235 बैनर, पोस्टर तथा अन्य सामग्रियां हटायी गई है, जिनमें 924 दीवार लेखन, 633 पोस्टर, 246 बैनर, 432 अन्य सामग्रियां हटा लिए गए हैं। निजी घरों एवं सम्पत्तियों से सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही आदर्श आचरण संहिता लागू होने के 72 घण्टों तक जारी रहेगी।