दिल्ली//
आम आदमी पार्टी से रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर रैली के दौरान हमले की खबर सामने आई है. इस हमले में गोयल बेहोश गए. जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पीसीआर कॉल मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, उनके ऊपर हमला क्यों किया गया व हमला किसने किया? इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि रोहिणी के रिठाला से कॉल की गई थी. आपको बात दें कि महेंद्र गोयल वही विधायक हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दस्तावेज पर मोहर व दस्तखत के मामले में समन भेजा था. इस मामले में विधायक पूछताछ में एक बार शामिल भी हुए थे.