ट्रेन से गायब हुए मंत्री जी के जीजा, तो रेलवे ने झोंक दी पूरी ताकत, फिल्मी अंदाज में हुआ रेस्क्यू

ट्रेन से गायब हुए मंत्री जी के जीजा, तो रेलवे ने झोंक दी पूरी ताकत, फिल्मी अंदाज में हुआ रेस्क्यू

बिलासपुर । केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा के गुम होने की खबर ने रेलवे के पूरे सिस्टम को हिला दिया। जैसे ही खबर फैली, आरपीएफ ने अपनी चुस्ती-फुर्ती का परिचय देते हुए कुछ ही घंटों में उनके जीजा राजेश कुमार साहू को सही-सलामत ढूंढ निकाला। मंत्री के रिश्तेदार की सुरक्षित वापसी की खबर मिलते ही […]

बिलासपुर । केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा के गुम होने की खबर ने रेलवे के पूरे सिस्टम को हिला दिया। जैसे ही खबर फैली, आरपीएफ ने अपनी चुस्ती-फुर्ती का परिचय देते हुए कुछ ही घंटों में उनके जीजा राजेश कुमार साहू को सही-सलामत ढूंढ निकाला। मंत्री के रिश्तेदार की सुरक्षित वापसी की खबर मिलते ही जोनल स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

Korba Hospital Ad
जीजा जी के गायब होने से सकुशल वापसी की पूरी कहानीघटना कुछ ऐसी है कि दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस में राजेश कुमार साहू (केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा) अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे।गोंदिया स्टेशन पर किसी कारणवश वे ट्रेन से उतर गए और ट्रेन आगे बढ़ गई। स्वजन ने जब देखा कि राजेश ट्रेन में नहीं हैं तो उन्होंने तत्काल केंद्रीय मंत्री को सूचना दी।मंत्री ने तुरंत रेल मंत्रालय को खबर की। पूरी आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई। बिलासपुर, रायपुर और नागपुर डिवीजन की टीमों ने अपनी-अपनी ट्रेनों की तलाशी शुरू की।

इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में मिले

इसी बीच रायपुर डिवीजन की आरपीएफ स्काट टीम के उपनिरीक्षक एसडी घोष ने राजेश कुमार साहू को इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में पाया। पूछताछ के बाद रविवार उन्हें बिलासपुर लाया गया।

वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने एक्स पर आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए मंत्री के रिश्तेदार की खोजबीन की सफलता को साझा किया है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News