Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मंत्री राजवाड़े ने रेवती रमण कॉलेज में कीबो एक्सएस डिवाईस का उद्घाटन किया

रायपुर । महिला-बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने गुरुवार को रेवती रमण महाविद्यालय सूरजपुर के हिन्दी शाखा में नेत्रहीन दिव्यांगजनों के लिए स्थापित कीबो एक्स.एस. डिवाईस का उद्घाटन किया।

यह डिवाइस दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए स्थापित किया गया है, ताकि दृष्टिबाधित व्यक्ति पुस्तक में अंकित शब्दों को इस डिवाइस के माध्यम से ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट कर अपने ज्ञान के संवर्धन कर सकें। इसके साथ ही हितग्राही किसी भी किताब को स्कैन कर इसका ट्रांसलेशन कर किसी भी भाषा में सुन सकते है और ज्ञान अर्जित कर सकतें है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, एन.आई.सी., डी.आई.ओ., रोहन सिंह, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular Articles