Friday, May 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राज्यमंत्री तोखन साहू ने मिलेट्स कैफे में स्वादिष्ट नास्ते का लिए स्वाद

कोरिया । केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज जिले के प्रसिद्ध कोरिया मिलेट्स कैफे पहुंचकर स्वादिष्ट, सेहतमंद नाश्ते का स्वाद लिए। मंत्री साहू को मिलेट्स मन्चूरियन, रागी चीला, कोदो खीर, कोदो उपमा व जवार का गुलाब जामुन परोसा गया। साहू ने मिलेट्स कैफे में तैयार इस लजीज व्यंजन के बारे में कहा सचमुच यह दूरस्थ जिले में इस तरह का स्वादिष्ट व्यंजन तैयार होना बड़े शहरों के की याद दिला रहा है। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित इस कैफे के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि साफ-सुथरा, सेहतमंद, स्वादिष्ट नास्ते से वे बहुत प्रसन्न हुए।

इस अवसर पर कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम, अंकिता सोम उपस्थित थे।

Popular Articles