सूरजपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना और कैरियर गाइडेंस के तत्वाधान में शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के प्रभारी अधिकारी एनएसएस प्रभारी रेड क्रॉस प्रभारी आईक्यूएसी प्रभारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन तथा उनके संचालन में जिला कार्यालय के दिशा निर्देश में महाविद्यालय में अग्नि वीर सैन्य भर्ती को लेकर एक विस्तृत चर्चा का कार्यशाला आयोजन किया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ से पूर्व आर्मी मैन चंद्रा के स्वागत और परिचय उपरांत उनके उद्बोधन और उनके विचार तीनों सेनाओं थल, वायु, जल सेना के बारे में आम जनता के मन में जो भ्रांतियां उत्पन्न होती हैं उनको दूर करते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से छात्र-छात्राओं को और हम शिक्षकों को भी उनके माध्यम से एक अच्छा सैनिक बन कर देश सेवा करने और उसके क्या महत्व हैं इसके बारे में चंद्रा के द्वारा बताया गया। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक और सभी कर्मचारी छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग मिला और सभी ने पूरे मन से पूर्व आर्मी मैन को सुना। इस तरह से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के माध्यम से बिहारपूर क्षेत्र के सभी गांव मोहल्ला टोला सभी प्रकार के समाज में सेना के प्रति आदर भाव और उसके गौरव इतिहास को जानने का मौका मिला तथा आने वाले भविष्य में बिहारपुर क्षेत्र से अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं सेना में भर्ती होकर सैनिक बनेंगे।