KORBA समस्याओं के निदान के संबंध में बैठक 19 मार्च को

0
36

कोरबा। सौरभ अग्रवाल ने प्रदूषण प्रभावित शांतिनगर बालकोनगर कोरबा छ.ग. द्वारा प्रदूषण से प्रभावित शांति नगर कोरबा के पारिवारिक सदस्य को बालको (वेदान्ता) योग्यतानुसार प्रत्यक्ष एवं स्थाई रोजगार प्रदाय करने के संबंध में लेख करते हुए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उक्त तत्संबंध में प्रदूषण से प्रभावित शांतिनगर बालकोनगर कोरबा छ.ग. के रहवासियों के समस्याओं का निदान किये जाने के संबंध में 19 मार्च की सुबह 11 बजे तहसील परिसर कोरबा के सभाकक्ष में बैठक नियत की गई है।