कोरिया । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर लंगेह ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता के नियम और चुनाव में प्रचार- प्रसार से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बैठक में बताया की जिले में कुल 2 लाख 6 हजार 626 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 90 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 530 हैं, इसके साथ ही तृतीय लिंग मतदाताओं की कुल संख्या 06 और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 2 हजार 890 है। कलेक्टर ने जानकारी दी कि निर्वाचन संबंधी पैंपलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार प्रसार सामग्री निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ प्रतिनिधि, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, डिप्टी डीओ दीपिका नेताम एवं बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम उपस्थित थे।