मतदाता सूची तैयार करने ली गई बैठक

मतदाता सूची तैयार करने ली गई बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जनपद पंचायत बरमकेला के सभा कक्ष में आज एवं नगर पंचायत के सभाकक्ष में नगर पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, उनको निर्वाचक नामावली की सूची तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पंचायत चुनाव व नगर पंचायत चुनाव जो है निर्विवाद रूप से संपन्न […]

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जनपद पंचायत बरमकेला के सभा कक्ष में आज एवं नगर पंचायत के सभाकक्ष में नगर पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, उनको निर्वाचक नामावली की सूची तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पंचायत चुनाव व नगर पंचायत चुनाव जो है निर्विवाद रूप से संपन्न हो इसके लिए उनका प्रशिक्षण दिया। नाम परिवर्तन या नाम छुटा हुआ है या अपने नाम में कुछ संशोधन करना है इसके लिए डिटेल जानकारी दिया गया और यदि कोई मृत है या स्थानांतरित है उनका नाम हटाना है। इस संबंध में उनका विस्तृत जानकारी दी जा रही है और जहां पर परिसीमन होना है यदि किसी व्यक्ति एक वार्ड से दूसरे वार्ड में नाम चला गया है तो उसका वह संशोधन यहां कर सकते हैं।

Korba Hospital Ad
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने बताया कि अभी प्रशिक्षण चल रहा है। यह स्थानीय निर्वाचन जो नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव होना है, उसके लिए है।। प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो कि जब हमारा प्रारंभिक सूची बनेगा। मतदाता सूची में कोई आपत्ति है तो किसी को दावा करना है तो उसके अंतर्गत कर्मचारी है समय अवधि में दावा आपत्ति करें। इस अवसर पर प्रज्ञा यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला, अनिल कुमार सोनवानी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बरमकेला, राजकुमार पटेल प्राचार्य मास्टर ट्रेनर,राज किशोर पटेल  सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News