महापौर के 5 जनविरोधी एजेंडे गिरे

कोरबा छत्तीसगढ़

मेयर का आखरी बजट भी नीरस: देवांगन

कोरबा।
निगम की बजट सभा के बाद बयान जारी कर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बयान जारी कर कहा की महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा पेश किया आखरी बजट भी पूरी तरह से नीरस रहा। पिछले बजट को ही महापौर ने कॉपी पेस्ट कर पेश कर दिया। समस्याओं से कराह रहे कोरबा शहर को किसी तरह की बड़ी सौगात नही दी गई। महापौर के 5 जनविरोधी एजेंडे गिरने से यह तय हो गया की सत्ता पक्ष के पास शहर विकास के लिए कोई विजन नहीं रह गया है।


पार्षद श्री देवांगन ने कहा की जनता को पिछले 4 साल से कांग्रेस की सत्ता पक्ष वाली निगम सरकार सिर्फ धोखे में रख रही है। हर बार काम नहीं होने का बहाना बनाकर महापौर सिर्फ उलझाने में लगे है। पहले कोरोना काल का बहाना बताया गया, उसके बाद फंड नहीं होने के बहाना किया जाता है। जनता को उम्मीद थी की अपने आखरी बजट में महापौर कुछ तो बडी सौगात देंगे। लेकिन सौगात तो दूर जनविरोधी एजेंडे लाया गया। यह पहली बार नहीं हुआ है जब एजेंडे गिरे, पिछले बजट में भी कई एजेंडे गिर गए थे।
पार्षद श्री देवांगन ने कहा की कोरबा की जनता ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सबक सीखा चुकी है, अब आगमी लोकसभा और फिर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को जनता जनार्दन सबक सिखाएगी।
पार्षद श्री देवांगन ने कहा की कांग्रेस राज में निगम मे कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो चुका है, स्वीकृत हुए कार्य को एक साल में मेयर शूरू तक नही करवा सके। इस वजह से कार्य को शासन ने निरस्त कर दिया।