Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

महापौर ने की फीता काटकर छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन

फिश टनल और जलपरियों को जलक्रीड़ा करते देख लोग होंगे रोमांचित

कोरबा//
बुधवारी बाजार मेला ग्राउंड में छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है। शहर के मध्य स्थित बुधवारी बाजार मेला ग्राउंड में सबसे बड़े छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेला का गुरुवार की देर रात भव्य उद्घाटन किया गया. शहर के दर्जनों बुद्धिजीवियों के मौजूदगी में कोरबा नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति नूतन सिंह ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पार्षद नरेंद्र देवांगन, रवि चंदेल, मुकुंद कंवर, नगर निगम के एमआईसी मेंबरों, पार्षदों, मेला संचालक कुलदीप ताम्रकार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे. छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेला के मुख्य द्वार को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है जो पूरे शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला प्रबंधक कुलदीप ताम्रकार ने बताया कि हमारे मेले में सबसे बड़ी बात यह है कि यहां बड़े-बड़े और आकर्षक झूले लगे हैं।


कोरबा में छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेला इस बार एक अलग ही रंग और रौनक के साथ नजर आएगी। विदेशी तर्ज पर यहां एक अनोखी “फिश टनल” का आयोजन किया जा रहा है जो न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि आसपास के जिलों के लोगों के लिए मुख्य आकर्षण बनेगी। इस टनल में कई देशों की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां तैरती हुई दिखेंगी. साथ ही फिश टनल में जलपरियाँ जल क्रीड़ा करती नजर आएंगी.कोरबा में पहली बार एक प्रसिद्ध फॉर्म द्वारा तैयार की जा रही है फीस टनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा। स्थानीय प्रशासन ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों का यह अनुभव न केवल रोमांचक बल्कि सुरक्षित भी हो ।
फिश टनल के मैनेजर ने बताया कि यह विदेशी तकनीक और डिजाइनों पर आधारित है.यहां लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकेंगे. यहां विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियां को उनके प्राकृतिक आवास के करीब के माहौल में प्रदर्शित किया जाएगा। कोरबा में यह पहली बार है कि इतने बड़े स्तर पर एक समुद्री जीवन आधारित टनल का निर्माण हो रहा है। इसके माध्यम से स्थानीय लोग समुद्र के गहराइयों को महसूस कर सकेंगे। टनल के भीतर का वातावरण और प्रकाश व्यवस्था इसे और भी रोमांचक बनाएंगी।
कोरबा शहर में पहली बार लोग फिश टनल और जलपरी को देख सकेंगे। मेला प्रबंधन द्वारा टनल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी साथ ही आपातकालीन स्थितियों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी और चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगे. इससे पहले अंडरवाटर टनल बड़े शहरों में देखे जाते थे यहां यह टनल नए अनुभव को लेकर आएगा। यहां पहली बार है जब कोरबा में फिश टनल देखने को मिलेगा, जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक विदेश की मछलियों की झलक देख पाएंगे।
मेले में बच्चों के खेलने के लिए घूमने के लिए अनेकों चीजों की उपलब्धता है। मेला संचालक ने बताया कि हमारे मेले में काम से कम 100 से ऊपर स्टाल लग रहे हैं। हमारे मेले में कई शहरों से विभिन्न प्रकार की दुकान आ रही है। मेले में अलग-अलग प्रकार के झूले लगाए हैं। बच्चों के लिए मोटरसाइकिल समेत कई झूले हैं। उन्होंने बताया कि मेला की टाइमिंग शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की होगी। यह मेल 45 दिनो तक चलेगा। गौरतलब हो कि यहां रशियन झूले, तारामची, नाव, ड्रैगन,ट्रेन, ब्रेक डांस, टोरा- टोरा, मिकी माउस के अलावा कई आकर्षक झूले हैं। साथ ही यहां खाने पीने के स्टाल भी लगाए गए हैं। मेला संचायक ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर फायर एक्सटिंग्विशर साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। निजी गार्ड भी लोगों के निगरानी में लगे हुए हैं।

Popular Articles