Sunday, February 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KORBA कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी ने बालको क्षेत्र में किया सघन जनसंपर्क बालको क्षेत्र में

कोरबा। कांग्रेस पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी ने 1 फरवरी को बालको और रूमगढ़ा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर अपनी बात रखी और कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

श्रीमती उषा तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि वह कोरबा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें विजयी बनाने के लिए लोगों का समर्थन चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मतों का उपयोग करके उन्हें विजयी बनाएं।

इस दौरान श्रीमती उषा तिवारी के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए और हाथ उठाकर समर्थन किया

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें जिला अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, पूर्व महापौर श्री राज किशोर प्रसाद और शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी शामिल थीं।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles