कोलकाता । पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी को पांच जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले दो मैचों में 18 सदस्यीय बंगाल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
38 वर्षीय दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इसी साल संन्यास की घोषणा की थी मगर अब वह आंध्र प्रदेश के खिलाफ बंगाल का नेतृत्व करेंगे। पांच जनवरी को विशाखापत्तनम के राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल और आंध्र के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा जिसके बाद बंगाल की टीम 12 जनवरी से उत्तर प्रदेश से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में लोहा लेगी।
भारत के स्ट्राइक गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। 2021 में बंगाल के लिए लिस्ट ए में पदार्पण करने वाले कैफ के लिए विजय हजारे ट्रॉफी अच्छी रही है, जहां उन्होंने सात मैचों में 12 विकेट लिए थे।
बंगाल टीम: मनोज तिवारी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) सौरव पॉल (विकेटकीपर), श्रेयांश घोष, रणजोत सिंह खैरा, सुभम चटर्जी, आकाश दीप, ईशान पोरेल, प्रदीप्ता प्रमाणिक, करण लाल, कौशिक मैती, मोहम्मद कैफ, अंकित मिश्रा, प्रयास रे बर्मन, सूरज सिंधु जयसवाल और सुमन दास।