योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन कर आम जनता की बेहतरी के लिए करें सार्थक प्रयास :कलेक्टर

छत्तीसगढ़ सुकमा

सुकमा । कलेक्टर हरिस एस. ने कहा कि विभागीय गतिविधियों और शासन की जनहितकारी योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन कर आम जनता की बेहतरी के लिए सार्थक प्रयास करें।जिले के दूरस्थ ईलाके के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करें और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने संवेदनशीलता के साथ पहल करें। कलेक्टर मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने जिला मुख्यालय से दूरस्थ वनांचल में निवासरत ग्रामीणों को तहसील कार्यालय में होने वाले कार्यों से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जगरगुण्डा तहसील जो वर्तमान में दोरनापाल में संचालित है, उसे यथाशीघ्र जगरगुण्डा में नियमित रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए अनावश्यक दूरी तय करना नही पड़े। उन्होंने जिले में चिन्हांकित सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन के तहत विद्युतीकरण करने के साथ ही ग्राम मंगलगुड़ा और गोंडेरास में विद्युत कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा।इसके अलावा उन्होंने वेरमामोड़ और बोरगुड़ा (पटेलपारा) के ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से नजदीकी पंचायत में जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले संपूर्णता अभियान के लिए तय लक्ष्य को समय-सीमा में शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए संबन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं एवं बच्चों को प्राथमिकता देकर उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच,स्वास्थ्य परामर्श सहित पोषण की दिशा में ध्यान देने कहा।बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, एसडीएम छिंदगढ़ प्रताप विजय खेस, एसडीएम कोंटा शबाब खान, जनपद सीईओ तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को राजस्व अधिकारी तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करवाएं, जहां जरूरत है वहां पर टीम बनाकर सीमांकन कार्य को पूर्ण करवाएं।बैठक में तहसील कार्यालय में प्राप्त त्रुटि सुधार हेतु प्राप्त प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन को प्राथमिकता देते हुए शिविर लगाकर अंदरूनी ईलाके के लोगों का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाने पर जोर दिया। कलेक्टर कहा कि खरीफ फसल की बुवाई प्रारंभ हो गई है, कृषकों को खाद-बीज की आवश्यकता होगी। उन्होंने जिले में खाद एवं बीज की भण्डार की अद्यतन जानकारी ली।उन्होंने कहा कि कृषकों को बीज का वितरण समय पर करें और जिले में कृषकों को खाद कें संबंध में कोई दिक्कत न होवें यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को कहा कि नियद नेल्लानार योजना में चिन्हांकित ग्रामों में शत-प्रतिशत केसीसी निराकारण करने पर जोर देवें। कलेक्टर हरिस.एस ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय हेतु तोंगपाल, रोकेल, गादीरास, केरलापल, छिंदगढ़, कोर्रा एवं सुकमा में जगह चिन्हांकित करने को कहा। साथ ही हाट-बाजारों में भी सामुदायिक शौचालय के लिए आवाश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग को प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने को कहा।बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, उचित मूल्य दुकान सह गोदाम और प्री-फ्रेब्रिकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति, अनुकंपा नियुक्ति, जाति-निवास प्रमाण पत्र, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओडीएफ प्लस, महतारी वंदन योजना सहित विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।