Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर प्रमुख सतत अभियान का उद्घाटन

दिल्ली। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर तीन मीठे पानी की झीलों का उद्घाटन करने के बाद प्रमुख टिकाऊ परियोजनाओं का अनावरण किया। इन सभी झीलों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण किया गया जो वर्षा जल संचयन और आवास जीर्णोद्धार के लिए महत्वपूर्ण जलाशयों के रूप में काम करेंगे। सोनोवाल ने विभिन्न बंदरगाह बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की।केंद्रीय मंत्री श्री सोनोवाल ने बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण बढ़ाने हेतु जेएन पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए), ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) और वधावन पोर्ट के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समारोह में भी भाग लिया। बंदरगाह की टिकाऊ पहल को बढ़ावा देने के लिए जेएनपीए और गेटवे टर्मिनल इंडिया (जीटीआई) के बीच दूसरे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles